अल्मोड़ा। बारिश से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले 22 मोटर मार्ग बंद है। मार्ग बंद होने से करीब एक लाख की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। सभी मोटर मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। वहीं बारिश से हवालबाग ब्लाक के चौराकलेत स्कूल की दीवार व कक्ष क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।
भारी बारिश से पहाड़ियों से मलबा आने से 22 मोटर मार्ग बंद हो गए। जिससे जिले के 11 ब्लॉकों के कई ग्रामीणों क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। अल्मोड़ा की 12, रानीखेत चार, सल्ट व द्वाराहाट की दो-दो सड़कें बंद हो गई। बंद सड़कों में दो भिकियासैण-देघाट, काफलीखान-सिमलखेत राज्य हाइवे व तीन चौखुटिया-कुनेलाखेत, चिमटाखाल-भतरौजखान, पैसिया-पिपना प्रमुख जिला मार्ग है। सड़क बंद होने से दोनों ओर से आवागमन ठप हो गया है। लोग गाड़ियां बदल-बदल के यात्रा करने के लिए मजबूर है।
बारिश में ध्वस्त हो रहे मकान
बारिश से अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बारिश से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौराकलेत की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। विद्यालय भवन का एक कक्ष क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गया है। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को खतरा हो सकता है। बरसात में इन कक्षों में पठन-पाठन का कार्य संभव नहीं है। प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में सूचना दे दी है। उन्होंने चारदीवारी निर्माण के संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
जिले के बंद मार्ग
भिकियासैंण-देघाट-बुंगीधार काफलीखान-भनोली-सिमलखेत
प्रमुख जिला मार्ग : चौखुटिया-कुनलाखेत-बमस्यूं चिमटाखाल-भौनखाल-भतरौजखान पैसिया-पिपना
ग्रामीण मोटर मार्ग: चमकना-अधे हिनोना-काने-खलपाती चक्करगांव-घुघुती टाटिक-तोली थुवासिमल-बिनौला दन्योली- चौकुना शेराघाट-कुंजकिमौला मंगलता-त्रिनैली थाणा-मटेला गोलूछीना-भिटारकोट गल्लीबस्यूरा-गोविंदपुर चौकुनी-दौगाड़ा भुजना-पखौड़ा ताड़ीखेत-ऊनी जालली-सनाड़-महरटाना खीड़ा-खुजरानी उडालीखान-भेल्टगांव
जिले में कहां हुई कितनी बारिश
- अल्मोड़ा: 61 मिमी
- रानीखेत:- 69.4 मिमी
- द्वाराहाट: 53 मिमी
- चौखुटिया: 47 मिमी
- सोमेश्वर: 26 मिमी
- जागेश्वर: 36 मिमी
- भैसियाछाना: 38 मिमी
- सल्ट: 45 मिमी
- मासी: 25 मिमी
नदियों का जलस्तर
- कोसी बैराज: 1126.76 मी
- डिस्चार्ज: – 436.5 क्यूसेक
- रामंगा: 921.80 मी
अधिकारी ने कही ये बात
मार्ग खोलने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। अभी किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर है। -विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा