अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत एक गांव की किशोरी के साथ उसके रिश्ते के नाना द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को महिला अस्पताल में जांच कराने पर किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि पर मामला खुला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक किशोरी के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। किशोरी भी वहां अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी। बीते दिनों उसे पीलिया हो गया। पीलिया को झड़ाने के लिए परिजनों ने उसे करीब एक माह पहले गांव भेज दिया था। पिछले कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था। मंगलवार को उसकी रिश्ते की मौसी उसे महिला अस्पताल लेकर आई।
वहां जांच में उसके सात माह के गर्भ की पुष्टि हुई। जब डॉक्टरों ने उसे यह बात बताई तो किशोरी रोने लगी। पूछताछ में उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले उसके रिश्ते के नाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में उसे घर भेज दिया गया। इधर, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। हालांकि अभी तक परिजनों अथवा किशोरी की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
प्रापर्टी डीलर पर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का आरोप
काशीपुर में एक महिला ने प्रापर्टी डीलर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कहा कि आरोपी उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। तहरीर पर कुंडेश्वरी चैकी पुलिस ने आरोपी प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महिला ने कहा कि कुंडेश्वरी निवासी राकेश नेगी प्रापर्टी डीलर है।
पति के नौकरी में होने के कारण वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है। अक्तूबर 2019 में पंचायत चुनाव के दौरान राकेश एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए उसके घर आया था। उसके बाद वह अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कराने के लिए उसके घर आने लगा। 15 अक्तूबर को उसके बच्चे बाहर गए थे।
इस दौरान राकेश ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। उसने सोशल मीडिया पर फोटो डालने की धमकी देकर उसे चुप करा लिया। इसके बाद वह उससे रुपयों की मांग करने लगा। एक बार वह उससे पांच हजार रुपये भी ले गया। अब वह और उसकी पत्नी मोटी रकम की मांग करते हुए उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
बदनामी के डर से उसने अपने रिश्तेदारों को जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात कही। इस पर रिश्तेदारों ने उसे पुलिस में रिपोर्ट कराने की सलाह दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और विवेचना एसआई सुप्रिया नेगी कर रही है।