बागेश्वर के कई जंगल एक हफ्ते से भीषण आग की चपेट में, अब जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों की ओर रुख

0
172
 बागेश्वर के कई जंगल एक हफ्ते से भीषण आग की चपेट में, अब जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों की ओर रुख बड़ गया है ।बागेश्वर के बागनाथ वन रेंज ,बैजनाथ वन रेंज,व गणखेत वन रेंज के जंगल पिछले एक हफ्ते से भीषण आग की चपेट में हैं ।वन सम्पदा तो राख हो रही है, मगर जंगल के खूंखार जानवर अब रिहायसी इलाकों की तरफ बढ़ने लगे हैं।एक खूंखार गुलदार माल्ता गाव के बीच एक घर मे घुस गया, घर मे कैद गुलदार खिड़की से बाहर पंजे मारता व गुर्राने लगा । सूचना के बाद पहुची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को पकड़ा ।बागेश्वर के जंगलों में लगातार आग की वजह से खूंखार जानवरों का रिहायसी इलाकों में आना बड़ गया है । माल्ता गाव के बीच रक घर मे गुलदार घुस गया ,गनीमत रही कि उस वक्त घर के सारे ब्यक्ति बाहर थे और गुलदार को घर के अंदर जाते देख एक युवक ने हिम्मत कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया ।गुलदार को कमरे में बन्द कर ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी , जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मसक्कत से गुलदार को बगैर ट्रेंकुलाइज किये पिजरे में डाल  दिया । जंगलों में लगातार आग की वजह से खूंखार जानवरों का रिहायसी इलाकों में आना बड़ गया है ।

LEAVE A REPLY