अल्मोड़ा। लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के बाजार में खरीददारी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस कर्मियों ने बाजार में बिना मास्क खरीददारी करने आ रहे लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी और नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों को घर भी भेजा।
शनिवार को भी रोज की तरह सुबह सात बजे बाजार खरीददारी के लिए खुल गया था। बाजार खुलने के साथ ही कोतवाल अरूण वर्मा अपनी टीम के साथ बाजार में मुस्तैद हो गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग बनाए रखने के निर्देश दिए और सभी से अनिवार्य रूप से मास्क खरीदने की बात भी कही। कोतवाल ने कई लोगों को मास्क पहने के फायदे के बारे में जानकारी भी दी। एक बजे तक खरीददारी के बाद बाजार बंद करा दिया गया। इधर रानीखेत, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, धौलादेवी, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट, स्याल्दे व भिकियासैंण में भी बाजार में लोगों ने जरूरत के सामान की खरीददारी की और एक बजे के बाद बाजार बंद करा दिया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में महंगे दामों पर मिल रहीं सब्जियां
प्रशासन द्वारा सब्जियों के दाम निर्धारित करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जियां महंगे दामों में मिल रही हैं। लॉकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों को अपने संसाधनों से दुकानों तक सामान पहुंचाना पड़ रहा है। जबकि कई जरूरी सामान की आपूद्दत भी नहीं हो पा रही है। जिस कारण अब छोटे बाजारों में लोगों को सामान महंगे दामों पर मिल रहा है।