अल्मोड़ा । पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात एक बार फिर आसमान से आफत बरसी। मूसलधार बारिश से अल्मोड़ा के कनगढ़छीना में पहाड़ी दरकने से ताकुला के पास अल्मोड़ा-बागेश्वर स्टेट हाईवे मलबे से पट गया। ग्रामीण का मुर्गीबाड़ा व शौचालय ध्वस्त हो गया। उधर सोमेश्वर अल्मोड़ा राज्यमार्ग पर रनमन के पास चीड़ का विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। इससे सड़क घंटों बाधित रही। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस के राहत व बचाव दल ने स्थानीय ग्रामीणों व आपदा प्रबंधन की टीम के साथ मध्यरात्रि बाद राज्यमार्ग को खोला।
बीती बुधवार देर शाम बारिश के झटके ने पहाड़ की दुश्वारियां बढ़ा दीं। अल्मोड़ा बागेश्वर रोड पर ताकुला ब्लॉक स्थित कनगढ़छीना के पास मलबा आ जाने से यातायात बाधित हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर व मलबा गिरने से सड़क से निचले भूभाग में मदन सिंह का मुर्गी बाड़ा व शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया। हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रहे मालवाहक व यात्री वाहन जहां तहां फंस गए। चौकी प्रभारी ताकुला भूपेंद्र सिंह विभागीय आपदा दल के साथ पहुंचे। झिरौली मैग्नेसाइट फैक्ट्री से जेसीबी मंगाई गई। मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारु हो सका।
उधर सोमेश्वर अल्मोड़ा राज्यमार्ग पर रनमन के पास चीड़ का विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। हालांकि उस दौरान वाहनों की आवाजाही कुछ कम थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर जिला मुख्यालय से आपदा प्रबंधन दल, फायर ब्रिगेड व सोमेश्वर पुलिस पहुंची। बारिश के बीच पेड़ को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया। मध्यरात्रि बाद लगभग दो बजे पेड़ को काटा गया। तब राज्यमार्ग पर आवाजाही शुरू हुई।