राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट महिला खिलाड़ी संग दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ जांच शुरू

0
188


अल्मोड़ा। सितंबर में अल्मोड़ा में हुए राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता की एक जूनियर महिला खिलाड़ी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोलकाता में पॉक्सो अधिनियम के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी जो अब अल्मोड़ा स्थानांतरित हो चुकी है।

बता दें कि सितंबर में अल्मोड़ा में हुए राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता से जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों की टीम अल्मोड़ा पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान 22 सितंबर को दिन के वक्त जब जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी अपने कमरे में आराम कर रही थी, उसी दौरान आरोपी सीनियर खिलाड़ी अरिंताप दास गुप्ता कमरे के भीतर घुस गया और उसने जूनियर खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया।

बताया गया है कि जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता भी उसके साथ तब कोलकाता से अल्मोड़ा आए थे, लेकिन घटना के वक्त वह मैच देखने स्टेडियम गए थे। पीड़िता ने घबराकर घटना की शिकायत अपने पिता से नहीं की और कोलकाता लौटने के कई दिनों बाद अपनी मां को इस बारे में बताया। उसके बाद उसके पिता ने नवंबर अंतिम सप्ताह में कोलकाता में जीरो एफआईआर दर्ज कराई।

कुछ दिन पहले यह मामला अल्मोड़ा स्थानांतरित कर दिया गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि यह दुष्कर्म का मामला नहीं है बल्कि यौन उत्पीड़न का मामला है जिसमें आरोपी के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो अधिनियम के तहत विवेचना की जा रही है। इधर, पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में बाल कल्याण समिति को भी पत्र भेजा है। बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष प्रशांत जोशी ने बताया कि समिति ने भी इस मामले में पुलिस को जांच करने के लिए लिखा है।

टूर्नामेंट के दौरान उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और न ही आज तक पीड़िता खिलाड़ी और उसके परिजनों ने एसोसिएशन को कुछ बताया। आज मुझे और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों को समाचारपत्रों से ही घटना के बारे में जानकारी मिली है। जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है।
– बीएस मनकोटी सचिव उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन (टूर्नामेंट आयोजक)

LEAVE A REPLY