सर्द मौसम में धधका जंगल, अपार्टमेंट तक पहुंची लपटें; फायर ब्रिगेड ने पाया आग काबू

0
1650

अल्मोड़ा। सर्दियों में भी अचानक मुख्यालय के समीप जंगल धधक गए। जंगल की आग एपीएस अपार्टमेंट तक जा पहुंची। धीरे-धीरे ट्रांसफार्मर और रिहाशयी इलाके को भी आग की लपटें बढ़ने लगीं। सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

फायर सीजन में लगातार जंगलों में आग की घटनाएं सामने आती रही। हर दिन जिले में कई हेक्टेयर जंगल जले। बरसात शुरू होने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली थी। जंगलों की आग के मामले सामने नहीं आ रहे थे। लेकिन इधर एक बार फिर मुख्यालय के समीप ही जंगल में आग की घटना सामने आई।

अचानक से लगी जंगल में आग
एनटीडी स्थित एपीएस फायर अपार्टमेंट के पास जंगल अचानक धधक गए। तेजी से आग की लपटें वहां बिजली के ट्रांसफार्मर और आवासों की ओर बढ़ने लगी। रिहायशी इलाके की ओर बढ़ती आग की लपटें मुसीबत बनने लगी। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा से एफएसएसओ उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। फायर टेंडर और हौजरील की मदद से टीम ने आग बुझाना शुरू किया। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

LEAVE A REPLY