सर्विलांस जांच से होगा अल्मोड़ा जेल के कारनामों का पर्दाफाश, जल्द रिमांड पर लिए जा सकते हैं कुख्यात कैदी

0
121

जेल प्रकरण में जांच अब तेज होने लगी है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद जेल में मिले मोबाइल सर्विलांस जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सर्विलांस से जेल प्रकरण से जुड़ी अन्य कडिय़ों की पोल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं कुछ अन्य सुराग जुटाने के बाद पुलिस कुख्यातों को जल्द रिमांड ले सकती है

जिला कारागार अल्मोड़ा में पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पिछले माह एसटीएफ की छापामारी में कुख्यात महिपाल और अंकित बिष्ट के पास मोबाइल, नगदी और अन्य सामग्री बरामद की गई थी। इस माह बंदी अंकित ने ही कुख्यात महिपाल पर रंगदारी मांगने पर मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद महिपाल और बंदी सलीम के पास तीन मोबाइल और 10 सिम बरामद हुए। अगले ही दिन बरेली से पैरोल पर लौटे प्रतीक अग्रवाल के पास भी चरस बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। हर मामले में अलग-अलग विवेचकों को जांच सौंप पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY