सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन शांतिपूर्वक चल रहा है प्रातः 9:00 बजे तक लगभग 9% मतदान हो चुका है
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं,
सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। लेकिन सुबह सात बजे से नौ बजे मतदान प्रतिशत काफी कम रहा । कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली ने जसपुर बूथ पर करीब साढ़े सात बजे मतदान किया। जबकि भाजपा उम्मीदवार महेश जीना ने डूगरी बूथ पर पौने आठ बजे आठवें नंबर पर अपना मतदान किया। मतदान के दौरान विधानसभा के अजोली और हरड़ा बूथ पर ईवीएम मशीन अचानक खराब भी हो गई। जिस कारण वहां मशीन बदलनी पड़ी और मतदान देर से शुरू हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। इसके लिए यहां पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
सल्ट उपचुनाव में 9 बजे तक 9% मतदान हुआ है