सल्ट विधानसभा उपचुनाव: कोविड नियमों का पालन करते हुए मतगणना जारी

0
138

अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप के बीच हो रही है। संक्रमण से बचना मतगणना कर रहे अधिकारियों की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। सभी को फेस शील्ड, मास्क, टेबल पर सैनिटाइजर व टेबल को पॉलीथिन की मोटी शीट से अलग-अलग बांटा गया है। इसके अलावा जहां तक संभव है, शारीरिक दूरी का भी पालन किया जा रहा है।

पहले 481 पोस्टल बैलट्स की गिनती की जा रही है। इसके बाद बूथवार ईवीएम खुलेंगी। मतों की गिनती के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी पंकज भट्ट ने मतगणना अधिकारियों व कार्मिकों को ब्रीफ किया। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना व कांग्रेस की गंगा पंचोली मतगणना स्थल पर पहुंच गई हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रत्याशी के साथ दो से तीन ही लोग साथ रहेंगे। सल्ट सीट के 151 बूथों पर मतगणना के बाद दिन में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

ये हैं प्रत्याशी

= महेश जीना (भाजपा)

= गंगा पंचोली (कांग्रेस)

= जगदीश चंद्र, (उपपा)

= शिव सिंह (सवर्जन दल)

= नंदकिशोर (पीपल्स पार्टी डेमोक्रटिव)

= पान सिंह रावत (निर्दल)

= सुरेंद्र सिंह (निर्दल)

 

LEAVE A REPLY