सोमेश्वर बिजली के पोल से टकराई वैन, मीट व्यवसाई की मौत, पत्नी है गर्भवती

0
118

अल्मोड़ा। सोमेश्वर के ढोनीगाड़ के पास बिजली की पोल से इको वैन टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मीट व्यवसाई था। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक रमेश कुमार मूल रूप् से इटावा, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

बीते बुधवार की देर रात करीब 11 बजे रमेशा कुमार पुत्र राम कुमार सिंह निवासी सोमेश्वर अपनी इको वैन से परिचित से मिलने मजखाली जा रहा था। ढोनीगाड़ के पास इको वैन अनियंत्रित होकर बिजली की पोल से टकरा गई। दुर्घटना में रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि रात के समय आस-पास के लोग जाए गए। घायल को गाड़ी से निकाला और उसे उप जिला चिकित्सालय इलाज को ले गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने रमेश कुमार को मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही इसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक रमेश कुमार मूल रूप से इटावा, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पिछले दो दशकों से वह सोमेश्वर में रहकर ही मीट की दुकान चलाता था। करीब आठ वर्ष पहले उसने सोमेश्वर के कौसानी मार्ग पर अपना मकान भी बना लिया था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। पत्नी अभी गर्भवती बताई जा रही है। उसकी क्षेत्र में दो मीट की दुकानें हैं।

दुर्घटना में युवा व्यवसाई की मौत से शोक की लहर है। स्थानीय व्यापारियों ने व्यवसाई के असमायिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के कारणों की जांच की जाएगी। जिसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। दुर्घटना के समय गाड़ी में केवल एक ही व्यक्ति था जिसकी मौत हो गई है।

 

LEAVE A REPLY