रानीखेत (संवाददाता): आज (मंगलवार) यहाँ सेना का दीवान सिंह हॉल ऐतिहासिक पल का गवाह बना. मध्य कमान अलंकरण समारोह में सैन्य अधिकारियों व वीरांगनाओं को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान दिया गया.
मध्य कमान के ले. जनरल कमाडिंग इन चीफ बंलवत सिंह नेगी ने वीर सैन्य अधिकारियों व देश के लिए प्राण अर्पित करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया. इस दौरान चार युद्ध सेवा मेडल, छह सेना मेडल (गैलेंट्री), सात सेना मेडल, एक बार टू विजिट सेवा मेडल, 13 विजिट सेवा मेडल, 6 जीओसी इन सी यूनिट कंटेन, 18 सूर्या ट्रॉफी, 1 सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक और 1 जीवन रक्षा पदक दिए गए.
युद्ध सेवा मेडल अलंकरण लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, मेजर जनरल आनंद सिंह रावत, कर्नल राजवीर सिंह और कर्नल सुधीर चमोली को दिया गया. सेना मेडल (गैलेंट्री) अवार्ड से लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन गुप्ता मेजर कमल जांगिड़ मेजर आकाश अशोक कपाड़िया मेजर शिवेश तिवारी तथा विक्रांत पॉल को सम्मानित किया गया.
विशिष्ट सेवा मेडल अलंकरण से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सब्बरवाल, मेजर जनरल मेदिनी, रमेश बाबू , मेजर जरनल विनोद कुमार, मेजर जनरल सुरेंद्र मोहन, मेजर जनरल संदीप महाजन, ब्रिगेडियर एन राजकुमार, ब्रिगेडियर शिव पाल सिंह, ब्रिगेडियर विजय सिंह रावत, ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह रावत, ब्रिगेडियर संदीप कुमार सिंह, ब्रिगेडियर विनीत अग्रवाल, ब्रिगेडियर पृथ्वीराज सिंह रावत, ब्रिगेडियर अवनीत सिंह सम्मानित किये गए.
जीवन रक्षक पदक बबीता देवी को तथा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक वादमित्रा चौधरी को दिया गया. इसके अलावा स्वर्गीय राइफलमैन शीशीर मल की पत्नी संगीता मल को मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया.