अल्मोड़ की दीपा खनाय देशभर में पिसा लूंड बेचकर कमा रही दौलत व शोहरत

0
173


देहरादून। संवाददाता। अल्मोड़ा की दीपा खनाया कुछ साल पहले आर्थिक तौर जूंझ रही थी। मगर अब वो दौलत व शोहरत कमा रही है। जी हां दीपा खनाया वह महिला है जो सिलबट्टे का पिसा हुआ लूड़ यानी नमक, देशभर में बेचती हैं। वह 24 तरीके के फ्लेवर में पिसा हुआ नमक लोगों तक पहुंचाती है।

जिसकी कीमत दस रूपयें से लेकर 100 रूपयें तक है। खास बात यह है कि उनके बनाएं नमक में कई औषधिय तत्व पाये जाते हैं। जो शारीरिक बिमारियां का उपचार भी करते हैं। ऐसे में बिमारियों का ईलाज स्वादिष्ट नमक के साथ होता चला जाता है। कई तरह के नमकों में जैसे, घी का नमक, सेंधा नमक, भांग, भंगीरा, तिल, हरी मिर्च, लहसून, धनिया, जीरा, रोस्टेड, काली मिर्च आदि का नमक सिलबट्टे पर पीस कर तैयार किया जाता है। दीपा की शॉर्ट फिल्म यू-टयूब पर भी खूब पसंद की जा रही है। जिसका नाम है, एक पहाड़ी ऐसा भी। दीपा बताती है कि अब वह महीने में 15 से 20 हजार रूपयें आसानी से कमा लेती हैं। बताया कि उनका ये नमक बिजनेस कुमांऊ मंडल विकास निगम के माध्यम से फलफूल रहा है। एफएम रेडियों ने दीपा के इस काम की जमकर सराहना की है।

LEAVE A REPLY