अल्मोड़ा जनपद की सल्ट तहसील में अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। मामले में विभिन्न संगठनों ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार को एसडीएम कोर्ट पहुंचे शिल्पकार चेतना मंच के संयोजक बीएल आर्या ने कहा कि सल्ट की घटना दिखाती है कि लोग जातिवादी मानसिकता से निकल नहीं पाए हैं। डॉ. अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के जीआर टम्टा ने कहा कि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने कहा कि यह घटना शर्मनाक है। सभी वक्ताओं ने मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईटी गठित कर जांच की जानी चाहिए साथ ही जिम्मेदार लोगों पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। बाद में एसडीएम मनीष कुमार सिंह के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल व राष्ट्रपति को मामले में कार्रवाई के लिए ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान संजय कुमार, बहादुर सिंह जंगी, सिराज अहमद, मो. सुलेमान, गोविंद प्रसाद, हरीश लोधी आदि मौजूद रहे।