रोडवेज बस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता का नया खुलासा, सौतेले भाई ने भी की थी दरिंदगी

0
103

देहरादून स्थित आईएसबीटी में रोडवेज की बस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी को लेकर नया खुलासा हुआ है। किशोरी से उसके सौतेले भाई ने भी दरिंदगी की थी। सोमवार को मूंढापांडे थाने की पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण की नाबालिग बेटी बिना बताए घर से निकल गई थी। वह रोडवेज की बस में बैठकर देहरादून पहुंच गई थी।

12 अगस्त 2024 की रात देहरादून स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे पर पांच लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने की पुलिस ने रोडवेज बस के कंडक्टर, तीन ड्राइवर और एक कैशियर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसके अलावा पीड़िता ने अपने बयानों में बताया था कि उसके साथ मुरादाबाद में भी अलग-अलग जगह कई लोगों ने दुष्कर्म किया है। इस मामले में देहरादून की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर उसकी विवेचना मुरादाबाद ट्रांसफर कर दी थी। मूंढापांडे थाने के क्राइम इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में सौतेले भाई पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के सौतेले भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में विवेचना जारी है। विवेचना में कोई अन्य नाम सामने आएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

देहरादून में यह आरोपी हुए थे गिरफ्तार
देहरादून स्थित आईएसबीटी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर), देवेंद्र निवासी चुड़ियाला भगवानपुर (कंडक्टर), रवि कुमार निवासी नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश (ड्राइवर), राजपाल निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर) और राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा पटेलनगर (कैशियर) को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY