लापता चार साल की मासूम की हत्या, मनसा देवी मंदिर टनल के पास एक कोने में पड़ा मिला शव

0
8

Missing four year old innocent murdered body found near Mansa Devi temple tunnel Haridwar Uttarakhand News

शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से लापता एक चार साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची बीते 13 मई से लापता थी। शुक्रवार सुबह उसका शव मनसा देवी मंदिर टनल के पास एक कोने में बरामद हुआ।

बच्ची के पिता ने खुद उसकी तलाश के दौरान शव को खोज निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्रथम दृष्टया मामले में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, बच्ची के साथ किसी प्रकार की हैवानियत की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY