विकासनगर। देहरादून के पटेलनगर निवासी एक युवक ने शुक्रवार को कुल्हाल क्षेत्र में आत्महत्या के इरादे से शक्तिनहर में छलांग लगा दी। कुल्हाल चैकी की पुलिस ने आस-पास के तैराक युवकों की मदद से नहर में कूदे युवक को सकुशल बाहर निकाला। जांच की तो पता चला कि युवक शादी न होने के कारण तनावग्रस्त था, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर मनोबल बढ़ाया और उसके भाई के सुपुर्द कर दिया।
शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब ग्राम मटक माजरी के स्थानीय व्यक्तियों ने कुल्हाल पुलिस चैकी को सूचना दी कि एक व्यक्ति ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी है। सूचना पर चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थानीय तैराक युवकों की मदद से नहर में कूदे युवक को सकुशल बाहर निकाला। पुलिस पूछताछ में नहर में कूदे युवक ने अपनी पहचान हरजेत उर्फ जिम्मी निवासी पटेलनगर देहरादून के रूप में बताया।
युवक ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब अपने घर पटेलनगर से स्कूटी से निकला और मटक माजरी के पास पहुंचकर शक्ति नहर में छलांग लगा दी। युवक को कुल्हाल चैकी लाकर पुलिस ने इसके स्वजनों से संपर्क साधा तो उसके बड़े भाई हर्ष अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुल्हाल चैकी पर आए। बताया गया कि हरजेत अवसाद में है, इसका कहीं पर रिश्ता नहीं हो रहा है, जिस कारण मानसिक तनाव में रहता है। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार युवक को उसके बड़े भाई के सुपुर्द कर दिया गया है।