श्यामलाल गुरुजी हत्याकांड: आरोपी दंपती गिरफ्तार, बनाई अश्लील वीडियो, पहले मारा फिर शव को काटकर कट्टे में भरा

0
36

 

श्यामलाल गुरुजी हत्याकांड के मुख्य आरोपी दंपती को पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी गीता और उसका पति हिमांशु उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। दोनों ने श्यामलाल को दो फरवरी को अपने घर बुलाया और उनकी अश्लील तस्वीरें दिखाते हुए ब्लैकमेल करने लगे। श्यामलाल ने मना किया तो दोनों ने उनकी हत्या कर दी।

एक दिन शव को कमरे में रखा और फिर अगले दिन हिमांशु ने शव के पांच टुकड़े कर दिए। हिमांशु मेडिकल का छात्र था तो वह जानता था कि शव को अगले दिन काटा जाए तो खून कम निकलता है। लिहाजा उसने जोड़ों से श्यामलाल के शव को काटा और उसे प्लास्टिक के कट्टे में रख दिया।

चार फरवरी को वहां पर गीता का भाई अजय कुमार और जीजा धनराज पहुंचे। दोनों शव को लेकर देवबंद गए और नहर में बहा दिया। पुलिस ने इन दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार दंपती पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

LEAVE A REPLY