संदिग्ध हालात में 96 फीसदी से अधिक झुलसे युवक की मौत, जान जाने से पहले मोहित बोला- 4 लोगों ने जलाया

0
17

man with more than 96 percent burn injuries dies under suspicious circumstances in kashipur

काशीपुर के मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने एक युवक संदिग्ध हालात में आग की लपटों में घिरा मिला। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां युवक ने बताया कि उसे चार लोगों ने जलाया है। 96% झुलसने पर डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा का कहना है कि युवक का किसी से प्रेम प्रसंग है। प्रथम दृष्टया उसने स्वयं को आग लगाई है। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास लोगों ने एक युवक को आग से घिरा देखा। आग बुझाने के बाद उसे एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल भेजा। यहां युवक ने बताया कि उसका नाम मोहित (20) पुत्र राम स्वरूप है। वह दभौरा टांडा परमानंदपुर का रहने वाला है। परिजनों का आरोप है कि जिस युवती से मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा है तीन दिन पहले उसके परिजनों ने मोहित को पीटा था। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई और आज यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY