क्राइम रिपोर्ट: बदमासों के हौसले बुलंद, गार्ड की पिटार्इ कर दोनाली बंदूक लेकर फरार

0
479
  • हमला कर उसकी दोनाली बंदूक लूट ली.  
  • विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.

रुद्रपुर(संवाददाता): उधमसिंहनगर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला रुद्रपुर का है. जहां बाइक सवार दो युवकों ने डयूटी कर घर लौट रहे गार्ड पर हमला कर उसकी दोनाली बंदूक लूट ली.  विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.  फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.  दरअसल, मूलरूप से रामपुर, यूपी का रहने वाला गार्ड नरेश चंद पिछले चार सालों से तीनपानी स्थित महिंद्रा शोरूम में कार्यरत है.  हर रोज की तरह जब वह रात को अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था.  तो अचानक बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी दोनाली बंदूक छीन ली.  जब उसने विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई लगा दी. उसके बाद दोनों बंदूक लेकर फरार हो गए.  नरेश ने 100 नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन न उठने पर उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी.  नरेश का लाइसेंस भी रामपुर जनपद का ही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

देहरादून(संवाददाता):  थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा आशारोड़ी चौकी पर चेकिंग के दौरान स्मेक तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जो सहारनपुर से स्कार्पियो से देहरादून में स्मैक बेचने के लिए आ रहे थे. पुलिस द्वारा उक्त दोनो को स्मेक तस्करी में गिरफ्तार  किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शारिक पुत्र महसूब निवासी शाहआलम्पुर गंगोह, थाना गंगोह जिला सहारनपुर 28 बर्ष तथा इरफान पुत्र महबूब निवासी गुजरान गंगोह, थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 45 बताये जा रहे हैं. अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उक्त स्मैक को भारी मात्रा में बरेली से खरीद कर लाया जाता है और देहरादून में बेचते है।

LEAVE A REPLY