मतगणना अभी बाकी, सुबह तक होगी तस्वीर साफ

0
74


देहरादून। संवाददाता। राज्य के 12 जिलों में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। छोटी सरकार के लिए हुए इस चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी इसकी तस्वीर आज देर रात या फिर कल दोपहर तक ही साफ हो सकेगी। लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि आखिरी परिणाम आने तक मतगणना जारी रहेगी और इसमें कल शाम तक का वक्त लग सकता है।


मतगणना के लिए कुल 89 मतगणना केन्द्र बनाये गये है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। आठ बजे सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र पंचायत के 73 तथा ग्राम प्रधानों के 705 परिणाम आ चुके थे तथा दो बजे तक 1100 ग्राम प्रधानों व 200 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किये जा चुके थे। जैसे ही चुनाव परिणाम आने शुरू हुए विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। विजयी प्रत्याशियों को जिला प्रशासन द्वारा साथ के साथ ही विजय प्रमाण पत्र भी दिये जा रहे है।


सभी मतगणना स्थलों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकोंकी भारी भीड़ जुटी है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 1515 ग्राम प्रधान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिन विकासखण्डों में मतों की संख्या कम है वहां चार राउंड में गिनती पूरी हो रही है। तथा जहां ज्यादा मतदाताओं की संख्या है वहां 15 राउण्ड तक गिनती जा सकती है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 86,397 पदों पर चुनाव होना था लेकिन नामांकन न होने के कारण 30797 पद खाली रह गये है। ग्राम पंचायत सदस्यों के 55572 पद है। जिनके सापेक्ष 30663 पर नामांकन नहीं हो सका। इसी प्रकार 7485 ग्राम प्रधानों में 124 पद रिक्त रह गये है। जबकि 2984 पंचायत सदस्यों में से 10 पद रिक्त रह गये है। मतगणना शुरू होने पर भाजपा और कांग्रेस दोनो ही अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है बाजी किसके हाथ लगेगी मतगणना पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण मतगणना जारी थी

LEAVE A REPLY