बागेश्वेर। बुधवार की सुबह तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सोमेश्वर-कौसानी के बीच विद्युत लाइन को भारी नुकसान हुआ है। चनौदा क्षेत्र में डिस्क इंसुलेटर जल गए हैं। जिससे गरुड़ विकास खंड के 205 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि आपूर्ति सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।
बारिश का आंकड़ा
बागेश्वर-32.50 एमएम
गरुड़-35.00 एएम
कपकोट-12.50एमएम
नदियों का जलस्तर
सरयू-865.30 मीटर
गोमती-862.20 मीटर
बैजनाथ बैराज-1112.20 मीटर