बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर से बारिश के कहर की ऐसी तस्वीरें आई हैं जिन्हें देखकर आप खौफजदा हो जाएंगे। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में मंगलवार की शाम से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।
मंगलवार शाम कपकोट के बालीघाट-धरमघर सड़क पर उडियार नामक स्थान पर कलवर्ट ध्वस्त हो गया। वहां से गुजर रही एक कार क्षतिग्रस्त कलवर्ट में समा गई।
गनीमत यह रही कि कार में सवार चारों लोग कलवर्ट धंसने का अंदेशा होने पर कार से कूद गए। चारों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश से कपकोट में कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जिले की कई सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।
बारिश के कारण सरयू और गोमती का जलस्तर काफी बढ़ गया है। घाट जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की जा रही है।