भारत के स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात कौसानी वर्ष भर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। जहां जाड़ों के मौसम में यहां गिरने वाली बर्फ सैलानियों का मन मोह लेती है। वहीं गर्मियों में यहां का सुहावना मौसम और यहां से दिखने वाली हिमालय पर्वत श्रंखलाओं की रेंज देश और विदेश से आने वालों को अपना मुरीद बना लेती है।
कौसानी से हिमालय की 360 किमी की संपूर्ण रेंज दिखाई देती है जो कि किसी भी हिल स्टेशन से दखने वाली सर्वाधिक रेंज है। कौसानी से शिवालिक, नंदादेवी, पंचाचूली, सहित कई पर्वतश्रंृखलाओं का दीदार होता है। यहां की मनोरम वादियों में वह
सम्महोहन है कि जो भी देश विदेशीे सैलानी यहां आता है वह यहीं का होकर रह जाना चाहता है। मगर इस बार कोरोना के चलते पहली बार कौसानी में थर्टीफस्ट व न्यू ईयर पर कौसानी में सभी होटल खाली पड़े हैं ।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी का कहना है कि इस बार कौसानी में सन्नाटा है । कुछ बुकिंग हुई भी थी तो वो भी कैंसल हो रही हैं । होटल ब्यवसाय चौपट हो गया है । लाखो का नुकसान हुआ है ।