बागेश्वर। तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्र की चार सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। करीब चार हजार की आबादी प्रभावित है।
जिले में रविवार सुबह आसमान में बाछल छाए रहे। दस बजे बाद चटक धूप खिली। उमस से लोग बेहाल रहे। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में धूप पड़ने पर भूस्खलन का खतरा तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों से बंद ग्रामीण सड़क धपोला-जेठाई, कर्मी-तोली, बघर, रिखाड़-बाछम, बदियाकोट और तल्लसेरा-सिमतोली मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़कों में फिर से मलबा गिर रहा है। जिससे खुलने के बाद वह पुनरू अवरुद्ध हो रही हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली चार सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास विभाग कर रहे हैं।