बागेश्वर के गरुड़ के दो शिक्षकों की कोरोना से मौत से शिक्षक व कर्मचारी संगठनों में गहरा आक्रोश, बिना सुरक्षा के वे कोविड ड्यूटी नहीं

0
198

बागेश्वर के गरुड़ के दो शिक्षकों की कोरोना से मौत से शिक्षक व कर्मचारी संगठनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने कहा कि बिना सुरक्षा के वे कोविड ड्यूटी नहीं करेंगे।

राजकीय शिक्षक संघ, राजूहा शिक्षक संघ, राप्रावि शिक्षक संगठन व कर्मचारी संगठन के ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने कहा है कि गत वर्ष से शिक्षक व कर्मचारी लगातार रात-दिन कोविड ड्यूटी करते आ रहे हैं। समस्त अध्यापकों व उनके परिजनों का शीघ्र कोरोना टीकाकरण किया जाए, दिवंगत दो शिक्षकों को कोरोना वारियर्स घोषित कर उनके परिजनों को सहायता दी जाए, स्टेजिग एरिया को विगत वर्ष की भांति कौसानी वन विश्राम गृह में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ संचालित किया जाए, वहां कार्यरत अभिर्किमयों को पर्याप्त सुरक्षा किट, भोजन व आवास उपलब्ध कराया जाए, शिक्षकों की उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रख चक्रानुक्रम में ड्यूटी लगाई जाए।

बागेश्वर के जिलाधिकारी की बैठक में महामारी में जनप्रतिनिधियों से की गई सहयोग की अपेक्षा
उन्होंने चेतावनी दी कि समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे कोरोना संबंधी ड्यूटी नहीं करेंगे। साथ ही इन कार्यों का पूर्ण विरोध भी करेंगे। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY