बागेश्वर : जिले में मौसम लगातार बदल रहा है। कपकोट में 63 एमएम बारिश रिकार्ड हुई। जबकि गरुड़, बागेश्वर ब्लॉक में केवल बूंदाबांदी हुई। जिससे उमस बढ़ गई है और लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं। कपकोट में हुई बारिश से 10 मोटर मार्गों में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आदि जमा हो गए हैं। जिससे यातायात प्रभावित हो गया है।
जिले में बीते गुरुवार की शाम को बूंदाबांदी हुई। जबकि पिछले 24 घंटे में कपकोट ब्लॉक में 63 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिसके कारण सरयू नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आ गयी है। नदी में बनी पेयजल पंङ्क्षपग योजनाएं भी प्रभावित हो गई हैं। जिससे शुक्रवार की सुबह नलों में पानी की आपूॢत नहीं हो सकी। वहीं, बारिश के कारण चीराबगड़-पोङ्क्षथग, तोली, धरमघर-माजखेत, शामा-लीती-गोगिना, पुड़कुनी, कपकोट-कर्मी, बघर, शामा-नाकुरी, रिखाड़ी-वाछम और बदियाकोट मोटर मार्ग मलबा और बोल्डर आदि आने से आवागमन के लिए बंद हो गए हैं। सड़क बंद होने से लगभग 20 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो रही है। हालांकि सड़कों को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने लोडर मशीन लगा दी है। जिससे सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, जिले के गरुड़, बागेश्वर, कांडा, काफलीगैर आदि स्थानों पर बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं। धान की रोपाई सूखने के कगार पर पहुंच गई है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद दस ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं। बारिश के लिए सभी अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को अलर्ट जारी किया गया है।