बागेश्वर में बारिश से पांच सड़कें आवागमन के लिए बंद

0
188

बागेश्वर। बारिश के कारण जिले की पांच सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गई हैं। जिला प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए जेसबी मशीनें लगाई हैं। लेकिन सड़कों पर बोल्डर, मलबा अधिक होने से काम प्रभावित हो रहा है। सड़कें बंद होने से लगभग पांच हजार लोग प्रभावित हो गए हैं।

बारिश का सिलसिला लगातार तेज हो रहा है। जिसके कारण सड़कों पर बारिश का कहर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को धरमघर-माजखेत किमी 10, कपकोट-कर्मी-तोली किमी सात, शामा-नौकुड़ी किमी 12,13,14, रिखाड़ी-बाछम किमी 23, कपकोट-कर्मी-बघर किमी चार और पांच में भारी मात्रा में मलबा, बोल्डर आदि गिरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण रास्ते आदि भी भूस्खलन होने से बंद होने लगे हैं। वहीं, जिला मुख्यालय की मेहनरबूंगा-मालता मोटर मार्ग में कीचड़ जमा होने से वाहन दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY