एक हफ्ते से बागेश्वर में बारिश का दौर जारी है। जिससे जगह जगह लैंडस्लाइड के साथ ही गोमती व सरयू नदी उफान पर आ गयी है। दोनों नदियों के संगम पर स्थित प्रशिद्द घाट जलमग्न हो गए हैं ।दोनों नदियों के संगम का दृश्य भयावह नजर आ रहा है।
बागेश्वर को कुमाऊं की काशी भी कहा जाता है । सरयू गोमती संगम पर हर साल मकर संक्रांति पर यहां लाखो लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं।
लगातार हो रही बारिश से आप देख सकते हैं कि सरयू व गोमती के संगम पर पानी कितना बढ़ गया है ।यहां बने घाट सरयू के प्रचंड प्रवाह में डूब चुके हैं ।
लगातार बारिश से बागेश्वर के ग्रामीण इलाकों के हाल बेहाल हैं ।सबसे ज्यादा कपकोट में जगह जगह सड़कों में मलुवा आने से लगभग 20 गाव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है ।