बागेश्‍वर‍ जिले में पगना मार्ग पर लगातार भूस्‍खलन होने से हाजरों लोगों को खतरा

0
290

बागेश्वर। ‍बागेश्वर जिले में पगना मोटर मार्ग में भूस्खलन के कारण भारी बोल्डर पहाड़ी से टूटकर सड़क के ऊपरी हिस्से में रुका हुआ है। जिससे टैक्सी और राहगिरों को खतरा पैदा हो गया है। विभागीय अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद बोल्डर नहीं हट सका है। जिससे करीब पांच हजार से अधिक लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि बोल्डर नहीं हटा तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

बारिश के दिनों में पहाड़ के रास्‍ते आम दिनों की अपेक्षा और खतरनाक हो जाते हैं। सोमवार को बोहला के ग्राम प्रधान पूरन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पगना मोटर मार्ग पर कठानी के पास पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर टूट कर गिरा हुआ है। इसके अलावा लगातार भूस्खलन हो रहा है। उन्होंने कहा किसड़क के अलावा यहां आम रास्ता भी है। इधर से करी पांच हजार लोग प्रतिदिन यहां से आवाजाही करते हैं। सतेश्वर मंदिर में इसबीच पूजा-अर्चना हो रही है। गांव के अलावा भी अन्य स्थानों से लोग वहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि बोल्डर से प्रधान के आवासीय मकान को भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाइ से तत्काल बोल्डर को हटवाने की मांग की। इस दौरान हरीश सिंह, जगत सिंह, चंचल सिंह, तुलसी देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY