मास्क और सेनेटाइजर बांटने पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री को रोका

0
308

बगेश्वर। कोरोना से बचने के लिए जिले में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री समेत उनके साथियों को पुलिस ने रोक दिया है। हरसीला के पास से पकड़कर पुलिस उन्हें कपकोट थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि पांच लौग बगैर किसी अनुमति के जिले में मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे थे।
होप इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय व पांच अन्य साथी क्षेत्र में मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे थे। हरसीला के पास सीओ संगीता ने उन्हें रोक लिया और कपकोट थाने में ले गई। पुलिस का कहना है कि उपाध्याय के पास जिले में राहत सामग्री बांटने की कोई परमिशन नहीं है। इधर उपाध्याय का कहना है कि वे देहरादून से पूरे प्रदेश में मेडिकल सामग्री बांटने की परमिशन लेकर ही जिले में आए हैं।

राहत सामग्री का वितरण करने से पहले लेनी होगी अनुमति
कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। जिसके चलते कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में उनकी मदद के लिए कई संगठन लोगा आगे आए हैं, लेकिन इनमे से अधिकांश लोग बिना प्रशासन की अनुमति लिए ही काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए पुलिस ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।

होप फाउंडेशन के अध्यक्ष के पास जिले में राहत सामग्री बांटने की परमिशन नहीं है। राहत सामग्री बांटने के नाम पर पांच लोग प्राइवेट वाहनों में जा रहे हैं, इस समय सोशल डिस्टेंस बनाए रखना सबका कर्तव्य है। बगैर परमिशन के राहत बांटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-रचिता जुयाल, एसपी बागेश्वर

LEAVE A REPLY