सब्जी के ट्रक में 12 मजदूरों को अवैध रूप से ले जा रहा था चालक, गिरफ्तार

0
314

गोपेश्वर। लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से मजदूरों को ले जा रहे वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मजदूरों को ठेकेदार के सुपुर्द किया गया है। ट्रक को सीज कर दिया गया है।

लॉकडाउन के दौरान परिवहन पर पुलिस प्रशासन सख्ती से कदम उठा रहा है। पुलिस चैकी नारायणबगड़ की ओर से परखाल तिराहा बैरियर पर चेकिग की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 12 मजदूर पाए गए। बताया गया कि ट्रक चालक स्थानीय बाजार में सब्जी व राशन खाली करने के बाद वापस रामनगर जा रहा था। इस दौरान क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करने वाले इन 12 मजदूरों को ट्रक चालक में छिपाकर ले जाया जा रहा था। बताया गया कि ट्रक को पीछे से तिरपाल से ढका गया था। शक होने पर परखाल तिराहा बैरियर पर पुलिस ने ट्रक के पीछे तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें मजदूर बैठे हुए थे।

पूछताछ में मजदूरों ने रामनगर घरों को जाने की बात कही है, जबकि चालक ने बताया कि ये मजदूर सामान डिलीवरी के लिए बैठाए गए हैं। हालांकि इस ट्रक से सब्जी उतारकर खाली रामनगर वापस जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक संतोष कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी कालूसिद्ध रामनगर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष थराली सुभाष चंद्र जखमोला ने बताया कि ट्रक चालक यहां से अवैध रूप से 12 लोगों को ले जा रहा था।

LEAVE A REPLY