अभी भी हेमकुंड साहिब में 20 फीट बर्फ, ढका है गुरुद्वारा

0
191

जोशीमठ। हेमकुंड साहिब में अभी भी लगभग 20 फीट बर्फ है और गुरुद्वारा भी बर्फ से ढका है। हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून को खोले जाने हैं, ऐसे में यहां बर्फ हटाने का काम मई माह में शुरू होगा।

हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घांघरिया (गोविंदधाम) में लगभग पांच फीट तक बर्फ है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक का छह किमी आस्था पथ बर्फ से ढका है।

अटलाकुड़ी के पास बड़े-बड़े हिमखंड पसरे हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब से लेकर गोविंदधाम तक बर्फ की मोटी चादर बिछी है।

 

आस्था पथ और हेमकुंड साहिब में बर्फ हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है। गोविंदधाम का दौरा किया गया है।

 

यहां अभी भी पांच फीट तक बर्फ है। बर्फ हटाने का काम मई माह के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY