अमेज़न तक पहुंचा पहाड़ का घी,सहकारिता के प्रयास को सफलता

0
178

देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की वोकल पर लोकल की वकालत को चमोली जिले की कोऑपरेटिव ने सच कर दिखाया है।ग्रामीण सहकारिता के तहत चमोली दुग्ध संघ को ये सफलता मिली है।संघ के द्वारा निर्मित घी को अमेज़न जैसे विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म ने मंच दिया है ये अपने आप में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है।पहाड़ के शुद्ध घी की डिमांड के साथ ही अमेज़न पे उपलब्धता से विश्वनीयता पूरे पहाड़ के उत्पाद की बढ़ी है।सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम बताते है कि सरकार के निर्देशों पर हम लगातार प्रयास कर रहे है कि स्थानीय लोगो के अपने उत्पादों को ग्लोबल मार्केट मिले हमने ये भी फोकस किया है कि जो युवा बीते दिनों राज्य में लौटे है उन्हें भी स्थानीय रोजगार से जोड़ा जाए इसके लिए कई योजना चल रही है।

LEAVE A REPLY