आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

0
108

 

चमोली। संवाददाता। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की जिला इकाई ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस प्रदर्शन किया किया। जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मानदेय बढाने सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। कार्यकत्रियों ने मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।

चमोली जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोपीनाथ मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सभा में संगठन की जिलाध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केंद्रों के संचालन के साथ ही अन्य सरकारी कार्यक्रमों के संचालन में भी सहयोग कर रही हैं। लेकिन वर्तमान मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सरकार की ओर से सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जा रहा है। वहीं आईसीडीएस के तहत प्रदान किये गये मोबाइलों के खराब होने अथवा खोने की क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी भी कार्यकत्रियों की तय की गई। जो न्यायोचित नहीं है। साथ उन्होंने बैठकों और प्रशिक्षणों में आने जाने के लिये यात्रा भत्ता देने की भी मांग उठाई है। कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY