आठ सदस्यीय एसडीआरएफ टीम को झील का आकलन करने के लिए भेजा, हरीश रावत ने की सीएम से मुलाकात

0
154

चमोली। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि संभावना है कि तपोवन क्षेत्र के पास रैणी गांव के ऊपर पानी जमा हो रहा है। कई हवाई सर्वे किए गए हैं। आज आठ सदस्यीय एसडीआरएफ टीम को स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया है। आकलन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, चमोली आपदा को लेकर की चर्चा
आपदा मामले में शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में मुलाकात की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन से हिमालयी क्षेत्रों में आ रहे बदलाव पर चर्चा की गई।

जलप्रलय में लापता लोगों की तलाश जारी
ऋषिगंगा जलप्रलय में लापता लोगों की तलाश जारी है। नौ सेना कमांडो, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील खंगाल रही है। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि अलकनंदा नदी में गाद काफी है। इससे खोज अभियान में दिक्कत हो रही है। झील के बैराज से मृत जानवर, कबाड़ और गाद बहाने के लिए झील से पानी छोड़ना पड़ा।

आईटीबीपी का 36 सदस्यीय दल रेस्क्यू अभियान में जुटा
जलप्रलय के बाद खोज एवं राहत बचाव कार्य में अब आईटीबीपी भी शामिल हो गई है। गौचर से 36 सदस्यीय दल अलकनंदा नदी किनारे लापता लोगों की खोज में रेस्क्यू कार्य कर रहा है। बीते 7 फरवरी को ऋषिगंगा में हुई तबाही के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY