उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी से टूरिस्टों के चेहरे खिल उठे हैं। सूबे में मौसम के मिजाज बदलते ही पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों में आंशिक बादलों के बीच पहला हिमपात हुआ है। बदरीनाथ और केदारनाथ के आसपास भी हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो आज भी हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। जिससे तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं।
केदारनाथ-औली में सीजन की पहली बर्फबारी
रविवार को सुबह से ही पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे। इसके साथ ही पहाड़ से मैदान तक दिनभर हल्की धूप के बीच हवाएं चलती रहीं। जिससे ठिठुरन महसूस की गई। शाम को ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी।
औली में बर्फ़बारी के बाद पहाड़ों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है साथ ही बेहद खूबसूरत नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। बर्फ़बारी के बाद आसमान साफ़ हो गया है और मौसम भी साफ़ दिखाई दे रहा है। पर्यटकों का भी धीरे-धीरे आगमन शुरू हो गया है। वहीँ बर्फ़बारी के बाद पहाड़ों में कोरी ठंड से लोगों को राहत मिली है। साथ ही पर्यटन कारोबारी के भी चेहरे बर्फ़बारी होने से खिल उठे हैं।