उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड की नीती-माणा घाटियों ने इस मौसम में एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है। ताजा हिमपात के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों मे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। बीते रोज निचले इलाकों मे दोपहर बाद बारिश शुरू हुई तो रात्रि को उच्च क्षेत्रों मे बर्फबारी हुई। श्री बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी व विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।नवम्बर महीने मे यह दूसरी बार बर्फबारी हुई है। इससे पूर्व 17 नवम्बर को श्री बदरीनाथ व नीती माणा घाटियों मे भी जमकर हिमपात हुआ था। एक सप्ताह के अंतराल मे यह दूसरी बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ मे करीब तीन फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जबकि हिमक्रीड़ा केंद्र्र औली मे रोप वे के आठ नम्बर टावर से दस नम्बर टावर तक 6 से 8 इंच तक बर्फ जमी है। औली के साथ ही गौरसों बुग्याल भी बर्फ से लकदक हो गया है।दो दिनों से निचले इलाकों मे तेज बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्रों मे हुई बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। बर्फबारी से हिमालयी पर्वत श्रृंखलाएं भी बर्फ से लकदक हो गई है। औली से नंदा देवी, कामेट आदि पर्वत श्रृंखलाओं का दृश्य देखते ही बन रहा है।
राज्य की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मध्यकालिक और...
राज्य के समावेशी विकास के लिए नये संसाधन जुटाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत...
Block title
हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के...
दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में महाकुंभ की केस स्टडी पढ़ाई जाएगी। हार्वर्ड के मैनेजमेंट के छात्र महाकुंभ में...