चमोली। थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के लिए औली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। दिनभर पर्यटकों ने औली की ढलानों पर बर्फ में स्कीइंग का लुत्फ उठाया और प्रकृति के नजारों का आनंद लिया।
औली में वाहन पार्किंग न होने से पर्यटकों के वाहनों से औली रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। औली में जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के साथ ही निजी होटल और हट्स में फुल बुकिंग चल रही है। कई पर्यटकों को औली में ठहरने की जगह न मिलने पर वे देर शाम को जोशीमठ के होटल व होमस्टे में पहुंचे।
कई पर्यटक दल बर्फ का मजा लेने के लिए औली से दूर गोरसों बुग्याल भी पहुंचे। उन्होंने दिनभर वहां बर्फ का मजा लिया। चारों ओर से हिमाच्छादित चोटियों के बीच बसे खूबसूरत पर्यटक स्थल औली पर्यटकों की पहली पसंद रही है।
औली में बीते दिनों हुई बर्फबारी से यहां की खूबसूरती में और भी निखार आ गया है। कई पर्यटक पिछले चार दिनों से औली में जमे हुए हैं, जबकि शुक्रवार को थर्टी फर्स्ट के जश्न के लिए भी कई पर्यटक औली पहुंचे हैं।