औली में लगातार बर्फबारी जारी, हर तरफ बर्फ की सफेदी, बढ़ी जबरर्दस्त ठंड

0
178

उत्तराखंड के औली में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है जहां मंगलवार को औली के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही थी वहीं मंगलवार रात से औली के निचली जगहों और आसपास की जगह पर जमकर बर्फबारी ने हर तरफ बर्फ की सफेदी बिछा दी है, औली में कहीं 1 फीट की बर्फ तो कहीं अभी आधा फिट की बर्फ ने हर तरफ बर्फ की सफेदी बिछा दी है, औली में घर मकान दुकान पेड़ पौधे और जमीन हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है औली में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है जिसके साथ ही औली पहुंचने वाले पर्यटकों को अब यहां बर्फ का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि औली में एक बार फिर जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे पर्यटकों की अब मौज होने वाली है तो वहीं यह बर्फबारी किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी हालांकि लगातार हो रही बर्फबारी और निचले जगहों पर मूसलाधार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है कड़कड़ाती सर्दी लोगों का जीना मुहाल कर रही है लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी बहुत जरूरी है वही औली में जमकर बर्फबारी के बाद पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो रहा है, बर्फबारी के साथ सबके चेहरे खिल उठे हैं।

LEAVE A REPLY