गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में बर्फ की चादर क्या बिछी की यहां पर्यटकों की आमद लगातार बनी हुई है। पर्यटक फन स्कीइंग, स्कीइंग प्रशिक्षण के साथ घुड़सवारी, ट्रेकिंग का आनंद ले रहे हैं। खास बात तो यह है कि पर्यटक औली से चार किमी दूर गौरसों बुग्याल तक बर्फ के बीच ट्रेकिंग कर अपनी इस यात्रा को यादगार बना रहे हैं।
नववर्ष के आगमन पर औली में बर्फ कम मात्रा में थी जो प्रथम सप्ताह में पिद्यल गई थी। तब पर्यटकों को बर्फ खेलने व देखने तक औली व गौरसों के बीच मिल रही थी। फरवरी प्रथम सप्ताह में औली में जमकर बर्फबारी हुई है। औली में एक फीट से दो फीट तक बर्फ जमी हुई है। पर्यटक व स्कीयर्स यहां आकर ठंड का उत्सव मना रहे हैं।