देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। नए साल का जश्न मनाने के लिये बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे थे। औली में बर्फ न देख कर पर्यटक मायूस हो गए थे। लेकिन देर रात हुई जोरदार बर्फबारी के बाद औली का नजारा देखते ही बन रहा है। जिससे नए साल का जश्न मनाने यहां पहुंचे पर्यटकों के साथ पर्यटन से जुड़े स्थानीय कारोबारियों के भी चहरे खिल गए हैं।
औली में स्थित होटल सतो पंथ द ऑली रिजॉर्ट के जी एम प्रशांत कुकरेती ने उत्तराखंड रिपोर्ट से खास बातचीत में बताया कि औली की चोटियों में हुए हिमपात से यहां आए पर्यटकों में खासा उत्साह है साथ ही नए साल का आगाज बर्फबारी से होने पर उनमें खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि हर साल क्रिसमस और न्यू एयर पर औली में काफी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी काफी भीड़ देखने को मिली है। जहां बर्फबारी से पर्यटक खुश हैं वहीं पर्यटकों के साथ होटल संचालकों के चहरे भी खिले हुए हैं। उन्होंने बताया कि औली में हिमपात की अभी शुरूवात हुई है लेकिन जैसे जैसे दिन बीतेंगें यहां पर बर्फबारी से पूरा औली पट जाएगा जो बेहद आकर्षण का केंद्र बन जाता है। और दूर दूर से लोग इस खूबसूरती को निहारने के लिए यहां आते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और हिमपात के आसार हैं। जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। मैदानों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है।