औली में बुधवार से गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) का स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है जिसमें विभिन्न राज्यों के 12 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण तीन चरणों में दिया जाना है।
औली में बर्फबारी होने पर जीएमवीएन हर साल स्कीइंग का प्रशिक्षण करवाता है। इसमें जीएमवीएन के प्रशिक्षक खिलाड़ियों को स्कीइंग की बारीकियां सिखाते हैं। इस साल औली में बुधवार 8 जनवरी से तीन, सात और 14 दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हुआ है। 14 दिवसीय कोर्स में दो लोग दिल्ली, दो बंगलूरू व एक उत्तरकाशी, सात दिवसीय कोर्स में दो दिल्ली, एक ज्योतिर्मठ तथा तीन दिवसीय में चार लोग बंगलूरू से यहां प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं।
सभी प्रशिक्षणार्थियों का बुधवार से ही प्रशिक्षण शुरू हो गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी ने बताया कि औली में इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है जिसके चलते निगम ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। बताया कि स्कीइंग प्रशिक्षण मार्च तक जारी रहता है लेकिन यह बर्फ पर ही निर्भर करता है। यदि औली में बर्फ रहती है तो प्रशिक्षण लगातार जारी रहता है। बर्फ न होने की स्थिति में प्रशिक्षण नहीं हो पाता है।
प्रशिक्षण शुल्क में रहने और खाने की भी व्यवस्था
प्रशिक्षण लेने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण में दिए शुल्क में ही खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था जीएमवीएन में की जाती है। तीन दिन के प्रशिक्षण के लिए 8900, सात दिन के लिए 19900 और 14 दिन के कोर्स के लिए 39900 रुपये शुल्क तय है। इसमें उपकरण भी जीएमवीएन ही उपलब्ध करवाता है।