कांग्रेस नेता कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
229

बागेश्वर| कांग्रेस के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह कठायत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सोमवार शाम उनकी कार चमोली जिले में खाई में गिर गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थराली राजस्व पुलिस में तहरीर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव कर्मी लाया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक है।

कर्मी गांव निवासी 40 वर्षीय हीरा सिंह सोमवार को बागेश्वर से देवाल को रवाना हुए। शाम को करीब साढ़े छह बजे उनकी कार देवसारी गांव के सरकोट के समीप करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे। उनके पिता प्रताप सिंह कठायत ने राजस्व पुलिस थराली में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन कपकोट रवाना हो गए हैं। पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने बताया कि हीरा सिंह की पत्नी राखी कठायत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कपकोट में तैनात हैं। पिता प्रताप सिंह कांग्रेस के नेता हैं। वह कपकोट से दो विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हीरा सिंह अपने पीछे बेटा पवन, दीक्षु और बेटी पूनम को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार कपकोट में सरयू तट पर किया जाएगा। उनके निधन पर पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, भाष्कर मिश्रा, गणेश कपकोटी, पूरन कपकोटी, महेश गढि़या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, विक्रम शाही, विधायक बलवंत भौर्याल, पूर्व सीएम हरीश रावत, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंती परिहार, राजेंद्र टंगड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविद बिष्ट, नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, गीता रावल, लोकमणि पाठक आदि ने गहरा दुख जताया है।

LEAVE A REPLY