गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में मानो पर्यटनों की मुंह मांगी मुराद मिल गई हो। औली में बीते दिन से मंगलवार की सुबह तक हुई जमकर बर्फबारी से आठ इंच तक बर्फ जमी हुई है। पर्यटकों की औली में भीड़ है। लगभग एक हजार से अधिक पर्यटक औली पहुंच चुके हैं और अभी भी पर्यटकों का आना जारी है।
बर्फबारी का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में झमाझम बर्फबारी का आंनद लेने के लिए दो दिनों से पर्यटक यहां ढेरा डाले हुए थे। बीते दिन चार सौ से अधिक पर्यटक औली में मौजूद रहकर बर्फबारी का आंनद ले रहे थे। मंगलवार को 600 से अधिक पर्यटक औली पहुंचे हैं। गनीमत यह है कि औली में सड़क मार्ग खुला है।
बर्फ से रडांग बैंड व आस पास के क्षेत्र में फिसलन
ज्योतिर्मठ से पांच किमी आगे सुनील से औली तक बर्फ ही बर्फ है। बताया गया कि बर्फ से रडांग बैंड व आस पास के क्षेत्र में फिसलन है। हालांकि वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें होने के बाद भी औली तक वाहन पहुंच रहे हैं। औली में पर्यटक 10 नंबर टावर से लेकर गौरसों के जंगलों का सफर तय कर रहे हैं।
भारी बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए सौगात
पर्यटकों को लुभाने के लिए घुडसवारी, स्कीइंग आदि की व्यवस्था भी है जिसका लुफ्त उठाकर पर्यटक अपने सफर को यादगार बना रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि औली में क्रिसमस से पूर्व हुई भारी बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए सौगात है।