क्रिसमस से पहले बर्फ की मोटी चादर से ढंकी औली की वादियां, पर्यटकों की आमद से रौनक

0
118

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद स्वर्ग सा नजारा हो गया है। बर्फबारी से घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। चमोली के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों की आमद से रौनक है। पर्यटक औली से गौरसों तक का सफर तय कर बर्फ के साथ ट्रेकिंग का आनंद भी ले रहे हैं। 

सोमवार की दोपहर से लेकर शाम तक जिले के निचले इलाकों में हलकी वर्षा हुई। जबकि ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है।

बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटकों की आवाजाही से औली में रौनक है। तथा पर्यटन कारोबारियों को इस बार खासी उम्मीद है। बीते साल नवंबर माह में ही औली में बर्फ पड़ गई थी, इसके बाद दिसंबर माह में भी हल्की बर्फबारी के बाद नव वर्ष के आगमन तक यह बर्फ पिघल गई थी जिससे पर्यटकों को मायूसी ही हाथ लगी।

पिछले साल से ज्यादा आ रहे पर्यटक

पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो नव वर्ष के उत्सव में औली में बर्फ न होने का असर पड़ा था। इस बार जिस प्रकार औली में बर्फ ही बर्फ है। उससे पर्यटकों का रुख लगातार औली की ओर हो रहा है। प्रतिदिन 200 से अधिक पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। 

 

LEAVE A REPLY