गैरसैण में सत्र की तैयारी पूरी , सीएम त्रिवेंद्र , राज्यपाल , मंत्री विधायक पहुँचे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण

0
175

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए गैरसेंण के भराड़ीसैण स्थित विधानसभा भवन में तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य यहां पहुंच गई हैं। कल उनके अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। वहीं, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भी गैरसैंण पहुंच गए हैं।कोरोना संकट के साये में एक मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए सभी मंत्री, विधायकों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से करानी होगी।सत्र से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा के सत्र से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कोरोना जांच करानी होगी। स्वास्थ्य विभाग को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में इस संबंध में व्यवस्था करने को कहा।सभामंडप में दो गज की सुरक्षित दूरी के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की जा रही है ।दर्शक और अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ आने वाले सहवर्तियों का विधानसभा भवन में प्रवेश निषिद्ध किया गया है।पुुर्व विधायकों से भी विधानसभा परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है। गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

LEAVE A REPLY