गोपेश्वर-चोपता हाईवे: दो दिन नहीं चलेंगे वाहन, फंसे पांच लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

0
107

बारिश और बर्फबारी के चलते गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर बर्फबारी के बाद पाला जमने से पुलिस प्रशासन ने दो दिनों के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस ने चोपता से आगे फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू कर गोपेश्वर पहुंचाया।

बर्फबारी से गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर कांचुलाखर्क से आगे सड़क पर करीब एक फीट बर्फ जम गई है। बर्फ पर पाला जमने से यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। बर्फ में वाहन रपट रहे हैं। पुलिस के अनुसार पांच जनवरी को ब्रह्मसैण चमोली निवासी राजकुमार अपने परिवार के साथ चोपता की ओर गए थे। उनका वाहन बर्फ में रपट कर सड़क किनारे अटक गया था। बाद में पुलिस की मदद से कार सवार पांच लोगों को रेस्क्यू कर गोपेश्वर पहुंचाया गया।

इस मार्ग पर जगह-जगह बर्फ पड़ी हुई है, बर्फ के ऊपर पाला जमने से उसमें काफी फिसलन हो गई है, जिससे मार्ग पर आवाजाही बंद है। पुलिस ने सभी से सावधानी से यात्रा करने की अपील की है। इधर, थाना गोपेश्वर के थानाध्यक्ष आरएस रौतेला ने बताया कि आगामी दो दिनों तक के लिए मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। पर्यटक चाहें तो कम दूरी तक पैदल आवाजाही कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY