गोपेश्वर। बीते पांच दिनों से बिरही निजमुला मोटर मार्ग के जगह जगह मलबा आने से बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को 10 से 15 किमी पैदल दूरी तय कर बिरही पहुचना पड़ रहा है। मार्ग बंद पड़े होने से घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवो का संपर्क अन्य हिस्सों से कट गया है। किसी की तबीयत खराब होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करन पड़ा रहा है।
कुर्सी के सहारे ला रहे हैं बीमार को चिकित्सालय, सड़के हैं बंद
चमोली में भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को चमोली बिरही निजमुला मार्ग बंद होने से बीमार को 5 से 10 किलोमीटर कुर्सी पर बिठाकर लाया गया। लोगों ने इतना लंबा रास्ता पैदल चलकर पार किया। जिले में 38 ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जिसके चलते कुर्सी के सहारे बीमार को चिकित्सालय लाया जा रहा है।