चट्टान के टूटने से बदरीनाथ हाईवे पूरे दिन रहा बाधित, लोगों को झेलनी पड़ी फजीहत

0
325

बदरीनाथ हाईवे
चमोली। उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत शुक्रवार को सोनला में दिनभर बदरीनाथ हाईवे बाधित रहा। यहां चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। जिससे यहां लोगों को दिनभर फजीहत झेलनी पड़ी।

हाईवे बंद होने से बरातियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूल्हा व दुल्हन को वाहनों की अदला-बदली कर गंतव्य की ओर जाना पड़ा। सुबह ग्यारह बजे बंद हुआ हाईवे देर शाम तक सुचारु हुआ।

इन दिनों सोनला से नंदप्रयाग के बीच चट्टानी भाग पर कटिंग कार्य चल रहा है। यहां मार्ग संकरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही में भी खासी दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को चट्टान कटिंग के दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई।
चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आ जाने से दिनभर हाईवे बाधित रहा। हाईवे के न खुलने से दूर-दराज जाने वाले अधिकांश लोग नंदप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग से होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंचे। नेल गांव के राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ देहरादून जा रहे थे। हाईवे बंद होने के कारण उन्हें 22 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर नंदप्रयाग से पोखरी होते हुए रुद्रप्रयाग जाना पड़ा।

कई अन्य लोग भी पोखरी होते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुए। इन दिनों शादी-ब्याह के दिन हैं। हाईवे जाम होने से कई बरात भी जाम में फंसी रही। जिससे दूल्हा व दुल्हन को कुछ दूरी पैदल चलने के बाद वाहनों की अदला-बदली कर अपने गंतव्य को जाना पड़ा।

एनएचआईडीसीएल की चार जेसीबी मशीनों के जरिए देर शाम तक ही हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। इधर, सहायक अभियंता शशिकांत का कहना है कि हिल कटिंग के दौरान बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आ गए थे। जिन्हें कंप्रेशर के जरिए तोड़ा गया। चार जेसीबी मशीनों से हाईवे को सुचारु किया गया है।

LEAVE A REPLY